पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल

  • 3 years ago
महोबा में अन्तर्जनपदीय 3 इनामिया शातिर लुटेरे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है । वाहन चेकिंग के दौरान रोकने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । अपाचे बाइक पर सवार होकर जा रहे तीनों बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया । मुठभेड़ के दौरान बदमाश अंशु राजपूत के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है । दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है। अंशु राजपूत,विकास राजपूत पर 09-09 मुकदमें व प्रीतम पर 02 मुकदमे दर्ज है ।

महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी -हरपालपुर लिंक रोड पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी । तभी अंतर्जनपदीय हमीरपुर के मझगवां थाने के 25-25 हजार के इनामिया बदमाश अंशु राजपूत और विकास राजपूत अपने साथी प्रीतम के साथ अपाचे बाइक पर सवार होकर राठ से झांसी की ओर जा रहे थे । तभी चेकिंग के दौरान रोके जाने पर तीनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी थी । जिसके जबाब में पुलिस की बदमाशों से सीधी मुठभेड़ हो गयी । पुलिस मुठभेड़ में अंशु राजपूत के पैर में गोली लगी है । जबकि 2 बदमाश विकास और प्रीतम को पुलिस ने दबोच लिया है । इन बदमाशों के पास से 03 अवैध तमंचे ,12 कारतूस,02 खोका,1 बाइक पुलिस ने की बरामद की है ।

Recommended